home page

हरियाणा में क्रिप्टो करंसी मामले में ईडी की टीम ने मारा छापा, पूछताछ जारी

 | 
ED team raids in Haryana in crypto currency case, interrogation continues
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में चरखी दादरी से हैं। जानकारी के अनुसार जिले के गांव जीतपुरा निवासी प्रदीप के आवास पर रविवार को क्रिप्टो ईडी ( करंसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय) की रेड हुई है।  करंसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी कर स्वजनों से प्रदीप के बारे में जानकारी ली। चंडीगढ़ से सहायक निदेशक अभय सिंह के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम प्रदीप के घर पहुंची है। टीम प्रदीप के स्वजनों से पूछताछ कर रही है। आवास के बार सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। अभी तक टीम घर में जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार 
बता दें कि दोपहर करीबन 12:05 मिनट पर 2 गाड़ियां प्रदीप के आवास पर पहुंची और यहां पर ईडी की टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ पूछताछ की। आपको बता दें कि प्रदीप गुरुग्राम में शेयर मार्केट का कार्य करता है जबकि उसके पिता ओमबीर एलआईसी एजेंट हैं। क्रिप्टो करंसी मामले में प्रदीप के घर टीम जांच के लिए पहुंची है।