home page

आप सांसद संजय सिंह के आवास पहुंची ईडी की टीम, दिल्ली वाले घर में तलाशी जारी

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई 
 | 
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई 

mahendra india news, new delhi

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। बड़ी खबर दिल्ली से ये आ रही है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। सांसद के आवास पर छापेमारी चल रही है। 

लालू परिवार की आज पेशी
वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को 3 अक्टूबर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी। अदालत मेंं पेशी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पीएम मोदी जी के राज में जो सच बोलेगा उसके ऊपर कार्रवाई होती है। 

ममता बनर्जी ने बताया लोकतंत्र का काला दिन
कृषि भवन में टीएमसी नेताओं के साथ हुई धक्का मुक्की और हिरासत में लिए जाने पर भडक़ीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है। 

आत्मनिर्भरता की ओर भारतीय वायुसेना का मोटा कदम, आज तेजस एयरक्राफ्ट का पहला ट्रेनर विमान सौंपा जाएगा
भारतीय वायुसेना आज बुधवार को यानि 4 अक्टूबर) आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम बढ़ा रहा है और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड वायुसेना को तेजस एयरक्राफ्ट का प्रथम ट्रेनर विमान सौंपेगा। इस नौसेना का स्वावलंबन 2.0 सेमिनार भी बुधवार से शुरू होगा। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि भारतीय सेना और वायुसेना को 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिलें हैं। प्रचंड 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने वाला दुनिया का एकमात्र हेलीकॉप्टर है।