Edible Oil: सरसों तेल के भाव गिरे औंधे मुंह, देखें ताजा रेट
Edible Oil: बीते सप्ताह विदेशी बाजारों में गिरावट के कारण भारत में खाद्य तेल और तिलहनों के दाम में गिरावट देखी गई। सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पाम तेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट आई।
पाम और पामोलीन के दाम पहले ही ऊंचे थे, जिसके कारण इन तेलों की मांग पहले से ही प्रभावित हो रही थी। सरकार द्वारा आयात शुल्क मूल्य और विनिमय दर में वृद्धि के बाद इन तेलों के आयात की लागत में 150 रुपये प्रति क्विंटल की और वृद्धि हुई है।
खाद्य तेलों के दाम
सरसों दाने का थोक भाव 125 रुपये घटकर 6,525-6,575 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सोयाबीन दाने और लूज का थोक भाव क्रमश: 25 रुपये गिरकर 4,300-4,350 रुपये और 4,000-4,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मूंगफली तिलहन का भाव 125 रुपये घटकर 5,800-6,125 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
कच्चा पाम तेल (सीपीओ) 350 रुपये की गिरावट के साथ 12,900 रुपये प्रति क्विंटल और पामोलीन 450 रुपये घटकर 14,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बिनौला तेल की कीमत 200 रुपये घटकर 11,900 रुपये प्रति क्विंटल रही।