शिक्षण संस्थान व अस्पताल होंगे स्ट्रीट डॉग फ्री, नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त : अतिरिक्त उपायुक्त
mahendra india news, new delhi
जिला में शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों सहित अन्य संस्थानों को स्ट्रीट डॉग फ्री बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जाए। इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए, ताकि आमजन स्ट्रीट डॉग से संबंधित समस्या बारे अपनी शिकायत कर सकें।
ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने वीरवार को अपने कार्यालय मेंं पशु नियंत्रण अधिनियम, 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन बारे आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों को स्ट्रीट डॉग से मुक्त रखने की कार्य योजना बनाने व इसके बेहतर क्रियान्वयन बारे विचार-विमर्श किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित संस्थानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके परिसर में कोई भी स्ट्रीट डॉग मौजूद न हो। शिक्षण व अन्य संस्थानों को अपने परिसरों की चारदीवारी करनी होगी ताकि कुत्ते अंदर प्रवेश न कर सकें। प्रत्येक संस्थान को नगर परिषद को स्ट्रीट डॉग फ्री होने का आधिकारिक प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि कुत्तों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद जल्द ही एजेंसी को नियुक्त करेगी। एजेंसी सडक़ों पर घूमने वाले कुत्तों को पकडऩे का काम करेंगी। पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जाएगा, ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके और रेबीज जैसी बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई कुत्ता काटता है, तो उसे तुरंत उस स्थान से हटाकर विशेष रूप से बनाए गए सेल्टर होम में ले जाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक नगर परिषद क्षेत्र में एक सेल्टर होम स्थापित किया जाएगा ताकि ऐसे मामलों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जा सके। इन उपायों का उद्देश्य जन सुरक्षा सुनिश्चित करना और पशु कल्याण के बीच संतुलन स्थापित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक हेल्प नंबर भी जारी किया जाए, जिस पर आमजन स्ट्रीट डॉग बारे शिकायत दर्ज करवा सके। इसके अलावा स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किए जाए । उन्होंने आमजन से अपील की कि कुत्तों को खुले में सार्वजनिक स्थलों पर खाना न डालें, ऐसा करना प्रतिबंधित है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, ईओ डबवाली सुरेद्र कुमार, ईओ सिरसा सुनील कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक जयबीर सिंह, एसडीओ पशुपालन सुरेंद्र सिंह, नगर पालिका कालांवाली से गिरधारी लाल, खेल विभाग से सुनील कुमार, डॉ अभय गर्ग, ट्रे्रफिक मैनेजर सुधीर कुमार, नगर पालिका रानियां सचिव विक्रमजीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
