home page

चुनाव : MP में नामांकन के लिए उम्मीदवारों के पास मात्र 4 दिन, छत्तीसगढ़ के लिए लिस्ट जारी की आप ने

MP में दिग्गजों की जिम्मेदारी बढ़ी, जानिए देश की बड़ी खबर 
 | 
एमपी में दिग्गजों की जिम्मेदारी बढ़ी, जानिए देश की बड़ी खबर 

mahendra india news, new delhi

MP में नामांकन के लिए प्रत्याशियों के पास मात्र 4 दिन बाकी बचे हैं। 24, 28 और 29 अक्टूबर को छुट्टी के चलते प्रत्याशी नामंकन नहीं कर सकेंगे। छुट्टी के कारण नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे, 30 अक्टूबर को 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रवेश करने वालों के नामंकन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 


आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। आप छत्तीसगढ़ में जमीन तलाश रही है

एमपी में दिग्गजों की जिम्मेदारी बढ़ी
भाजपा के दिग्गजों पर अपनी सीट जीतने के साथ अन्य पर भी साख बचाने की जिम्मेदारी है, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव खुद चुनाव लडऩे के साथ अन्य प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर में भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह मंडला की बिछिया और लखनादौन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अशोक नगर के मुंगावली और रतलाम के आलोट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।