home page

5 प्रदेश में चुनाव का प्लान तैयार, तिथि का ऐलान जल्द, राजस्थान सहित इन राज्यों में होंगे चुनाव

एमपी तेलंगाना में एक चरण में मतदान संभव 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
Election plan ready in 5 states, date to be announced soon, elections will be held in these states including Rajasthan

mahendra india news, new delhi 

चुनाव आयोग ने 5 प्रदेशों में चुनाव का संभावित प्लान तैयार कर लिया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, एमपी, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान संभव है। जानकारी के अनुसार नवंबर और दिसंबर के माह में पांच राज्यों में मतदान के अलग-अलग चरण होंगे। 1 से 2 चरणों में पांच राज्यों में मतदान हो सकता है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संभव है.

कितने चरण में होगा चुनाव
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश में एक चरण के अंदर मतदान हो सकता है, वहीं, मिजोरम में भी एक चरण में मतदान  हो सकती है। जबकि राजस्थान में एक चरण में मतदान संभव है। ये भी पता चला है कि तेलंगाना में भी एक चरण में मतदान संभव है, सूत्र के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त की मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दे दी जाएगी। 


 5 प्रदेशों के चुनावी ऑब्जर्वर के साथ आज चुनाव आयोग की दिल्ली में बैठक है। चुनाव आयोग जल्द चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। चुनाव शांति से कैसे संपन्न हो, इस पर बैठक में चर्चा हो सकती है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने भी कमस कस ली है और अब बस तिथि के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।