हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव 8 मार्च को, ये उम्मीदवार आमने सामने

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव 8 मार्च को होंगे। चुनाव के लिए एसोसिएशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बारे में मौजूदा कार्यकारिणी के सचिव दीपक मित्तल व प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता भवन में मतदान होगा।
चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। जिन्हें चुनाव अधिकारी बनाया गया है, उनमें पूर्व प्रिंसिपल महेंद्र प्रदीप सिंगला, मंडी के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता व हरदीप सरकारीया शामिल हैं। इनकी देखरेख में ही मतदान होगा। मतदान बैलेट पेपर से होगा। शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए एसोसिएशन की ओर से जिला पुलिस प्रशासन को लिखा गया है ताकि मतदान के दिन पुलिस सुरक्षा मुहैया हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार भी चार पदों के लिए मतदान होगा। प्रधान पद पर कृष्ण मेहता, प्रेम बजाज व कीर्ति गर्ग ने आवेदन किया है। उपप्रधान पद के लिए राजू सुधा व कुणाल जैन ने आवेदन किया है।
सचिव पद पर राजेंद्र नड्डा व विपिन गोयल आमने-सामने हैं। कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही कृष्ण गोयल को चुना जा चुका है क्योंकि कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक ही आवेदन मिला था। उन्होंने बताया कि मतदान व मतगणना के वक्त किसी भी प्रकार का विवाद होने पर अंतिम फैसला चुनाव अधिकारी का होगा। उधर अब प्रधान पद के लिए जहां तिकोना मुकाबला बना हुआ है वहीं उपप्रधान व सचिव के लिए आमने-सामने की टक्कर है। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवार आढ़तियों से संपर्क कर रहे हैं। दुकान-दुकान जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। कुछ उम्मीदवार आढ़तियों के घर जाकर भी वोटों की अपील कर रहे हैं। इस चुनाव में किसे जीत मिलेगी और किसको हार, यह पता तो 8 मार्च को मतगणना के बाद ही चलेगा, मगर सभी उम्मीदवार जीत की उम्मीद में प्रचार में जुटे हुए हैं।