home page

सिरसा में सेवानिवृत्त्त कर्मचारी संघ, हरियाणा के चुनाव आयोजित, इनको सौंपी जिम्मेवारी

 | 
Elections of Retired Employees Union, Haryana were held in Sirsa, responsibilities were given to them
 mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित स्थानीय बी एंड आर यूनियन कार्यालय में सेवानिवृत्त्त कर्मचारी संघ हरियाणा (संबंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ) जिला सिरसा के द्विवार्षिक चुनाव पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष स. गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए। जिसमें जिला कमेटी के सर्वसम्मति से चुनाव हुए।


 चुनावों में तेलुराम लुगरिया को जिला प्रधान, रामसिंह गिल को सचिव, हरिकृष्ण कुतीनिया को कोषाध्यक्ष, जिला उपप्रधान महासिंह, संगठन सचिव प्रेम कुमार परोचा, सह सचिव कृष्ण कुमार ढाका को नियुक्त किया गया। 


चुनावों में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राष्ट्रीय, राज्य कर्मचारी महासंघ के पंजाब, हरियाणा के प्रभारी कृष्ण लाल गुर्जर ने जिला कमेटी को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों मैडिकल कैशलैस कार्ड बनाने, टैक्स के दायरे से बाहर करना, 65-70-75 की आयु पर 5-10-15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि करने, कम्यूडेट 10 साल करने सहित अन्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस मौके पर सभी विभागों के रिटायर कर्मचारी उपस्थित थे।