home page

शाहपुर बेगू के 132 केवी बिजलीघर बेगू में 3 जून को लगेगी बिजली अदालत, शिकायतों का होगा निपटारा

 | 
Electricity court will be held on June 3 in Shahpur Begu's 132 KV power house, complaints will be settled
mahendra india news, new delhi

गांव शाहपुर बेगू स्थित 132 केवी बिजलीघर बेगू में 3 जून 2025 को बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा। इजि0 राजेन्द्र सब्रवाल, अधिक्षक अभियन्ता औपरेशन सर्कल, द0 हरि0 बि0 वि0 नि0 सिरसा द्वारा सूचित किया गया है कि 3 जून 2025 दिन मंगलवार को अधिक्षक अभियन्ता औपरेशन सर्कल, द0 हरि0 बि0 वि0 नि0 सिरसा की अध्यक्षता में 132 के0 वी0 बेगू बिजलीघर में बिजली अदालत का आयोजन किया जा रहा है।


 
जिसमें स्वयं इजि0 राजेन्द्र सब्रवाल, अधिक्षक अभियन्ता औपरेशन सर्कल, द0 हरि0 बि0 वि0 नि0 सिरसा लोगो की बिजली बिलो व मीटर सम्बधित शिकायतो को सुनेगे। बिजली उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंम्भ किये गये है, ताकि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से सुलझाया जा सके। नाथूसरी चौपटा बिजली घर के एसडीओ विरेंद्र कंबोज ने जानकारी देते हुये बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की अदालत दिनांक 3 जून 2025 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 132 के0 वी0 बेगू बिजलीघर में लगाई जायेगी। 

जिसमें मुख्यत: गलत बिलिंग, वोल्टेज सम्बधित, बिजली आपूर्ति में बाधांए, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल है। बिजली अदालत में बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दण्ड तथा जुर्माना और दुर्घटनाओं से सम्बधित मामलों की सुनवाई नही की जायेगी। 132 के0 वी0 बेगू बिजलीघर के अधीन सभी उपभोगताओं से अपील की जाती है कि अपनी शिकायत के लिए दिनांक 3 जून 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 132 के0 वी0 बेगू बिजलीघर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।