home page

राजस्थान कैनाल में डूबी मां बेटी की जान बचाने वाले बिजली कर्मचारी श्याम लाल खोड व अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ को मिला सम्मान

 | 
Electricity employee Shyam Lal Khod and Sarpanch Krishna Khoth of Arniyanwali were honoured for saving the lives of a mother and daughter who drowned in a Rajasthan canal
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सिरसा सर्कल के बिजलीघर प्रांगण मे पिछले दिनों राजस्थान कैनाल मे गिरे मां ओर बेटी की जान बचाने वाले सिरसा बिजली बोर्ड के बहादुर कर्मचारी श्याम लाल खोड ओर कृष्ण खोथ सरपंच अरनिया वाली को उनके इस साहसिक ओर समाजिक कार्य के लिए मान संम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Electricity employee Shyam Lal Khod and Sarpanch Krishna Khoth of Arniyanwali were honoured for saving the lives of a mother and daughter who drowned in a Rajasthan canal


 जिसमे सिरसा की विभिन्न सब डिवीज़नो से कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य तौर पर  सिरसा सर्कल अधीक्षण अभियंता माननीय राजेंदर सभरवाल ज़ी ने शिरकत की ओर  सब अर्बन कार्यकारी अभियंता मदन लाल सुखीजा जी, सिटी कार्यकारी अभियंता धीरज झोरड़ जी, नाथूसरी उप मण्डल अधिकारी वीरेंद्र कम्बोज जी, सब अर्बन उप मण्डल अधिकारी विकास ठकराल जी, सिटी उप मण्डल अधिकारी रमेश जी, इंडस्ट्रियलउप मण्डल अधिकारी वीरेंदर मालिक जी, रानिया उप मण्डल अधिकारी शंकर लाल एवम  HSEB Workers UNION के सर्कल सचिव सतिन्दर मोंगा , सिटी प्रधान देवीलाल बिरडा , सचिव सुरेश मंगल, सब अर्बन प्रधान मनोज  व समस्त बिजली कर्मचारी  साथियो ने साहसिक कार्य हेतु साथियो का मान संम्मान किया। माननीय अधीक्षण अभियंता ने सभा को संभोधित करते हुए श्याम लाल ओर कृष्ण खोथ ज़ी की जमकर प्रशंसा की ओर उन्हें सिरसा सर्कल के तमाम कर्मचारियों की तरफ से क्रन्तिकारी सलाम किया ओर कहा की वे इस साहसिक कार्य के लिए अपने उच्च अधिकारियो को भी लिखेंगे ताकि निगम की तरफ से उच्च स्तर पर भी साथियो का मान संम्मान हो ओर वीरता से परिपूर्ण इस कार्य के लिए साथी श्याम लाल के लिए अलग से निगम की ओर से एडिशनल इन्क्रीमेंट की भी सिफारिश की जाएगी। कार्यक्रम मे अधिकारीगणो की तरफ से फूल माला, प्राउड ऑफ़ ऑनर शील्ड व अन्य उपहारो के साथ साथियो का मान संम्मान किया गया। इसके साथ  2 HSEB  वर्कर यूनियन के सभी कर्मचारी व पदाधिकारियों ने फूल माला ओर प्राउड ऑफ ऑनर शील्ड भेंट कर साथियो का मान संम्मान किया गया। कार्यक्रम मे पहुँचे सभी अधिकारियो व कर्मचारी साथियो का नाथूसारी सब डिवीज़न प्रधान छबिला राम ओर उनकी टीम ने धन्यवाद किया ओर ऐसे समाजिक कार्यों के लिए अन्य सभी साथियो को भी प्रेरित किया।