हरियाणा के सिरसा में मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, ये मांग है कर्मचारियों की

 | 
Electricity employees demonstrated in Sirsa, Haryana regarding their demands, this is the demand of the employees

mahendra iindia news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्‌वान पर सर्व कर्मचारी संघ द्वारा लिये गये फैसले अनुसार 2 अप्रैल 2025 बुधवार को सिटी सब यूनिट व ग्रामीण एरिया सब यूनिट की गेट मीटिंग यूनिट प्रधान मीत चन्द की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 


इस सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल राज्य उपप्रधान व कर्मचारी नेता एसएस बेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जो 8वें वेतन आयोग का गठन किया गया है, उसके लागू होने तक 5000 रुपए प्रत्येक कर्मचारी को अन्तरिम राहत के तौर पर दिए जाएं और जो केन्द्र सरकार ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर 2025 से पहले रिटायर कर्मियों को 8वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, उस आदेश को वापिस लिया जाये और सभी रिटायर कर्मियों को इसका लाभ दिया जाये। 2 प्रतिशत जो डीए की किस्त की घोषणा की है वह 6 प्रतिशत बनती है। 


अत: 6 प्रतिशत डीए की किस्त दी जाये। उन्होंने कहा कि इन तमाम मांगों को तुरन्त लागू किया जाये, अन्यथा आगामी 20 मई 2025 को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर सब युनिट सचिव ललित सोलंकी, अजय पासी सब युनिट प्रधान, रिषभ खेरा, कुलदीप मोंगा, एसकेएस से रोहताश शर्मा, रमेश सैनी सचिव एसकेएस, मदन लाल खोथ जिला प्रधान एसकेएस, अशोक रिटायर पटवारी, निर्मल सिंह, दर्शन सिंह भंगू, दरिया सिंह पटवारी, सुनीलदत संगठन कर्ता, उग्रसैन, विपिन कुमार, रिषिभ खेरा कुलदीप मोंगा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub