home page

सिरसा में बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की जलाई प्रतियां, चेतावनी, पॉलिसी रद्द न होने पर होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन

 | 
Electricity employees in Sirsa burnt copies of the online transfer policy, warned that if the policy is not cancelled, there will be a state-level protest
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय कमेटी के फैसले के अनुसार सिटी सब यूनिट व इंडस्ट्रियल सब यूनिट के कर्मचारियों की प्रधान मनमोहन सिंह की अध्यक्ष्ता में सर्कल कार्यालय सिरसा के प्रांगण में ऑनलाइन ट्रांसफर के विरोध में मंगलवार को आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इस दौरान कर्मचारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की प्रतियां भी जलाई। 


इस अवसर पर सर्कल सचिव मदनलाल कंबोज ने बताया कि निगम मैनेजमेंट जो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने जा रही है, वह खासकर तकनीकी स्टाफ के लिए बहुत गलत है। क्योंकि बिजली की जो लाइन बिछी हुई है, अगर फील्ड में कार्यरत स्टाफ को बदला गया तो दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी तथा बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी। इससे आम जनता को भी काफी परेशानी होगी।


 उन्होंने आगे बताया कि अगर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द नहीं किया गया तो प्रदेशभर में यूनिट स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बिजली मंत्री व एसीएसआर को बिजली अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत करवाया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को सिरसा यूनिट की ओर से इन मुद्दों को लेकर विशाल रैली व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य सलाहकार एसएस बेदी, मीत चंद, सुनील कुमार, ललित सोलंकी, रोहताश शर्मा, उग्रसैन, कमलेश कौर, मंजू, परमजीत कौर, सीमा, कृष्णा, आशा, वंदना, अशोक कुमार, मदनलाल खोथ, अशोक पटवारी, रमेश सैनी, सुखदेवसिंह, सुभाष, सतपाल, रामकृष्ण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now