सिरसा में किया निजीकरण के विरोध में विधुत कर्मचारियों ने प्रदर्शन, दी ये चेतावनी, जल्द फैसला वापस नहीं लिया तो होगा बड़ा आंदोलन
Electricity employees protested against privatization in Sirsa, warned that if the decision is not withdrawn soon, there will be a big movement
![Electricity employees protested against privatization in Sirsa, warned that if the decision is not withdrawn soon, there will be a big movement](https://mahendraindianews.com/static/c1e/client/102772/uploaded/66be33b1955193a5e40aaf8a04cf7ce2.jpg)
हरियाणा के सिरसा में नैशनल को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी ए पलाइज एंड इंजीनियर द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित आक्रोश जनसभा में घोषित निर्णय अनुसार चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के आगरा व वाराणसी डिसकाम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन किया गया।
इसी कड़ी में सिरसा सिटी व इंडस्ट्रियल सब यूनिट द्वारा गेट मीटिंग व प्रदर्शन किया गया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने इस फैसले को लागू करवाने के विरोध में पूरे प्रदेश में 31 दिस बर को सब यूनिट पर गेट मीटिंग की। इसके बाद यूनिट प्रधान अजय पासी व मनमोहन सिरसा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया।
कर्मचारी नेता बाबू लाल राज्य उप प्रधान व मदन लाल कंबोज सर्कल सेक्रेट्री ने बताया सरकार औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली निगमों का निजीकरण करना चाहती है, जिससे आम जनता को महंगी बिजली मिलेगी, कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी रहेगी। वर्तमान सरकार ने यह फैसला वापस ना लिया तो बड़े से बड़ा आंदोलन करने से यूनियन पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर सुरजीत सिंह बेदी मु य सलाहकार, ललित सोलंकी सब यूनिट सचिव, रिशव खेड़ा, रोहताश शर्मा, ताराचंद, सुभाष, राजेश शर्मा, सुनील, जगतार मान जे ई, सुनील दत्त, सुरेंद्र आर्य, आत्माराम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।