home page

सिरसा में कच्ची मिट्टी की खुदाई के लिए प्रजापति समाज के 120 परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित

 | 
Eligibility certificates distributed to 120 families of Prajapati Samaj for digging raw soil in Sirsa

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा जिला में पंचायत भवन के अंदर मिट्टी के बर्तन बनाने व संबंधित कार्यों में उपयोग के लिए कच्ची मिट्टी की खुदाई के लिए प्रजापति समाज के परिवारों को सरकार द्वारा जमीन आबंटित करते हुए पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सिरसा पंचायत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डबवाली बीजेपी जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव सुरेंद्र आर्य, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र रहे। कार्यक्रम में एमएसएमई के उपनिदेशक दिनेश कुमार, दयानंद शर्मा, बीडीपीओ अमन कुमार ने भी विचार रखें।


इस अवसर पर 14 गांवों के 120 परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र दिए गए। इस योजना के तहत जिले में 3982 परिवारों को पात्र मानते हुए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रत्येक परिवार गांव में चिह्नित हुई भूमि पर मिट्टी का उपयोग करने के हकदार होंगे ताकि वे अपने पुश्तैनी कार्य को आसानी से कर सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई।

एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के स्तर को ऊंचा उठने के लिए कार्य शुरू किया। सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास के नारे के साथ सरकार ने एक सोच को आगे बढ़ाया जिसमें अंत्योदय की भावना थी जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास का है।  प्रजापति समाज के लिए गांव में उन्हें मिट्टी का उपयोग के लिए जगह चिन्हित कर देना एक बड़ा कदम है। एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने कहा कि आज प्रजापति समाज को अपने शिल्प को और अधिक विकसित करना है और इसकी ब्रांडिंग बेहतर करनी है ताकि उन द्वारा निर्मित मिट्टी के पात्र और अधिक लोगों तक पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now

डबवाली बीजेपी जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज शुरू से ही मिट्टी को अपने हुनर से अलग रूप देता आया है जिसकी चर्चा हर जगह रहती है। चाहे दीपक बनाने की बात हो या सुराही और घड़ा, यह सब हमें न केवल स्वस्थ रखते हैं बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करते हैं।
भाजपा के संगठन सचिव सुरेंद्र आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज को भी परंपरागत और पुश्तैनी कार्य में अब आधुनिक तकनीक का समावेश करना चाहिए। हर रोज तकनीक में बदलाव आ रहे हैं और इस तकनीक का प्रयोग बर्तन बनाने के कार्य में भी होने लगा है।

माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरुदेव राही ने कहा कि समाज की यह बहुत पुरानी मांग थी जिसे अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने पूरा कर दिया है। प्रजापति समाज के लोग अभी मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी मिट्टी उठान को लेकर आ रही थी, जिसका समाधान अब प्रदेश सरकार ने कर दिया है।