जिला बार संघ कार्यालय पहुंचे ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल, बार संघ की मांग पर पब्लिक टॉयलेट बनाने की मांग को पूरा करने का दिया आश्वासन

mahendra india news, new delhi
जिला बार संघ के आग्रह पर ऐलनाबाद के विधायक चौधरी भारत सिंह बैनीवाल वीरवार को सिरसा बार संघ कार्यालय में पहुंचे। जिला बार संघ के सचिव हरदीप सिंह सिद्धू ने विधायक व उपस्थित अधिवक्ताओं का हार्दिक अभिनंदन किया। जिला बार संघ प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका ने विधायक के समक्ष पब्लिक टॉयलेट बनाने के लिए मांग रखी, जिस पर विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पब्लिक टॉयलेट के निर्माण का समस्त खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।
ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि जनहित में कोई भी कार्य हो, उसके लिए वे सदैव तैयार हंै। जनता ने उन्हें अपना समर्थन देकर विधायक बनाया है और जनता के हितार्थ कार्य करना हमारा भी फर्ज बनता है। उन्होंने बार संघ पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी जनता के हित में कार्य के लिए बेझिझक होकर बताएं, बिना देरी के उसे पूरा करवाया जाएगा। उपस्थित बार पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह बैनीवाल को पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप प्रधान डॉक्टर केवल कंबोज, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिसिंह सहारण, जग प्रवेश कस्वां सहायक विधायक सहित जिला बार संघ के समस्त अधिवक्ता व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।