थाना ऐलनाबाद पुलिस ने गेंहू चोरी के मामले में दूसरा आरोपी को किया गिरफ्तार
mahendra india news, new delhi
जिला पुलिस सिरसा द्वारा सम्पति विरुध अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना ऐलनाबाद पुलिस ने गांव कुमथला निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गेंहू चोरी के मामले में दूसरा आरोपी कृष्ण पुत्र हरिराम वासी चिलकणी ढाब को गिरफ्तार किया।
प्रबंधक थाना ऐलनाबाद उप नि0 प्रगट सिहं ने बताया की दिनांक 13.08.2025 शिकायतकर्ता रामप्रताप पुत्र मनोहर लाल निवासी कुमथला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 12.08.2025 को आरोपी संदीप पुत्र रख्खाराम अपने साथी के साथ उसके घर में घुसकर करीब 50 किलो गेंहू चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर थाना ऐलनाबाद में उचित धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप पुत्र रक्खाराम निवासी कुमथला को दिनांक 10.09.2025 को गिरफ्तार कर लिया था।
दिनांक 17.09.2025 को दूसरा आरोपी कृष्ण पुत्र हरिराम वासी चिलकणी ढाब को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व पुलिस जमानत पर नियमानुसार रिहा किया गया । अभियोग संख्या 267 दिनांक 13.08.2025 धारा 305/331(3) BNS थाना ऐलनाबाद
