सिरसा के सेंट जेवियर स्कूल में पोप फ्रांसिस को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 | 
Emotional tribute paid to Pope Francis at St. Xavier's School, Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के सेंट ज़ेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में संत पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर परए छात्रों और शिक्षकों ने पोप फ्रांसिस के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की।शोक सभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। पोप फ्रांसिस ने अपने जीवनकाल में प्रेम, शांति और करुणा का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

गरीबों का समर्थन, नम्रता, सेवा व पर्यावरण संरक्षण उनके जीवन का मु य उद्देश्य रहे हैं। उनकी शिक्षाएं और कार्य पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। स्कूल के पैरिश प्रीस्ट फादर मेनीनो गोमेज और प्रधानाचार्य फादर सेल्वाराज पीटर ने इस अवसर पर प्रार्थना कर उन्हें फूल भेंट किए। विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भी फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा पाई।