सिरसा में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी बोले, सरकार रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन के लिए कर रही मजबूर

 | 
Employees sitting on hunger strike in Sirsa said, the government is forcing roadways employees to protest
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम अनुसार सिरसा डिपो में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा भूख हड़ताल कर सरकार की आत्मा को जगाने का प्रयास किया गया। भूख हड़ताल सांझा मोर्चे में शामिल आत्माराम बैनीवाल, पृथ्वी सिंह चाहर, सतवीर कड़वासरा, मोहनलाल सहारण की अध्यक्षता में की गई। वहीं भूख हड़ताल में राज्य मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जगदीप राठौर, संदीप रंगा, हरिकिशन, चमन लाल स्वामी, शिव कुमार, कुलविंदर सिंह कोटली मु य रूप से मौजूद रहे। 


राज्य मोर्चा के नेताओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 23 जून 2023, 16 जुलाई 2024 की कर्मचारियों की मांगों की जायज मानते हुए अनेक मांगों पर सहमति जताई थी और उन्हें लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि स्वीकार की गई मांगों के लागू करने के परिपत्र आज तक जारी नहीं किए गए हैं, जिसमें कर्मचारियों में भारी रोष है। 

उन्होंने कर्मचारियों की कुछ मु य मांगों जिनमें परिचालक, चालक, लिपिक के वेतनमान की वेतन विसंगतियां दूर करके परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाया जाए, चालक परिचालकों को सीमित और टाइम देने के आदेश पत्र को वापस लिया जाए, चालक-परिचालकों को रात्रि ठहराव करने व भुगतान करने के वर्तमान में जारी आदेश को वापस लेने और पूर्व की भांति रात्रि ठहराव देने भुगतान किया जाए, चालक-परिचालक, निरीक्षक उप निरीक्षक कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश कटौती के जारी आदेशों को वापस लिया जाए, वर्ष 2002 में भर्ती हुए चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए, गु्रप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर निकाला जाए आदि। भूख हड़ताल में लादू राम बणी, सुरेंद्र बैरागी सचिव शेर सिंह खोड, राजकुमार शीला, विकास यादव हंसी, हेमंत पारीक, सुरेंद्र डूडी, रविंदर बौद्ध, सतपाल रानियां, सेलेंदर रानिया, सतपाल खान, मैनपाल आदि ने मु य रूप से भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub