जम्मू-कश्मीर के शोपियां में किया एनकाउंटर, टीआरएफ का एक आतंकी मार गिराया, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

mahendra india news, new delhi
कश्मीर के शोपियां में बुधवार देर रात्रि सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक काफी देर तक चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पिछले सप्ताह श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था, इस अटैक की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ लश्कर ने ली थी। 15 दिन पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था।
आज यूपी सीएम का अयोध्या दौरा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए भ्रमण पर आ रहे है। सीएम 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे। सारे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। बता दें कि अगले चरण में श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री राम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे। सीएम 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक करेंगे।