home page

सिरसा में अरनियांवाली गांव के स्वामी विवेकानंद स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

 | 
Entrance examination for class 11th held at Swami Vivekanand School of Arniyawali village in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला के गांव अरनियांवाली स्थित स्वामी विवेकानंद वाली में रविवार दसवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा की दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लिया । इसके साथ-साथ परीक्षा के बाद बच्चों की करियर काउंसलिंग भी रखी गई । स्कूल के एमडी डॉ. राम कृष्ण खोथ ने शहीदी दिवस की शुभकामनाएं हिंदी और बच्चों को बताया कि हमें शहीद ए आजम भगत सिंह के बताए गए रास्ते पर चलते हुए देश,  धर्म ,  समाज को साथ लेकर आगे चलना चाहिए। 


और बताया कि अपने विषय अपनी रुचि के अनुसार रखें किसी दूसरे की देखा देखी के लिए विषय का चयन न करें सभी संकाय अच्छे होते हैं प्रत्येक संकाय में आपके करियर के लिए अपार संभावनाएं हैं इसके साथ-साथ अपनी प्रतिभा का भी विकास करें और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आप को तैयार रखें। आपको आपके जीवन में तीन प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं देने लगती है स्कॉलरशिप एग्जाम,  नौकरी के लिए प्रवेश परीक्षा व  किसी भी  छोटे या बड़े शिक्षण संस्थान के लिए प्रवेश परीक्षा ।  

आपके तीनों प्रकार की परीक्षाओं के लिए अपने आप को तैयार रखना चाहिए ताकि बेहतर प्रदर्शन करके आप उचित स्थान पर दाखिला लेकर  अपने करियर का चुनाव कर सके । आपके विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा खेल, गतिविधियां व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सभी प्रकार का उचित प्रबंध है आपको अपनी क्षमता  व रुचि के अनुसार चयन करके अपने आपको आगे बढ़ाना है इस अवसर पर  रोहतास जांगड़ा  प्रिंसिपल, सरला खोथ वेद पूनिया मौजूद रहे। 
 

WhatsApp Group Join Now