सीडीएलयू सिरसा में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, ये बने विजेता

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों और महाविद्यालयो के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में समसामयिक विषयों पर गहन चिंतन को प्रोत्साहित करना था।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में विधि विभाग, सीडीएलयू, सिरसा की मंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज, सिरसा की खुशी रही। तृतीय स्थान इतिहास विभाग, सीडीएलयू, सिरसा की पूजा को मिला। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, यूएसजीएस, सीडीएलयू, सिरसा की निमरत को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना की और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से दक्ष करने के लिए कल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। फ साइंस प्रो रानी देवी, पर्यावरण एवं ऊर्जा विज्ञान विभाग और बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद कासिफ किदवई, कॉमर्स विभाग से प्रो शैलेन्द्र हुड़्डा, जूलॉजी विभाग से डॉ हरिकिशन और लाइफ साइंस के सभी फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे।