हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा: पीएम मोदी

 | 
Even a person wearing slippers will fly in an airplane: PM Modi
mahendra india news, new delhi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यहां से दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। आज हिसार एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी हुआ है। यह शुरुआत हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए हरियाणा के लोगों को इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा

देशभर में आज सोमवार को अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार में पहुंचे। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री ने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। 

प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करते हुए डा. भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया था। इन्हें भारत रत्न तब मिला, जब केंद्र में BJP के समर्थन की सरकार आई। साथियों, सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के पथ को हरियाणा की भाजपा सरकार भी निरंतर सशक्त कर रही है। सरकारी नौकरियों की भी HARYANA में क्या हालत थी, आप सबको पता है। लोग कहते थे कि नौकरी लगनी है तो किसी नेता के साथ हो लो। नौकरी के लिए बापू की जमीन और मां के जेवर तक बिक जाया करते थे, लेकिन हमारी नायब सिंह सैनी की सरकार ने इसका इलाज कर दिया है। 

WhatsApp Group Join Now