home page

सिरसा के डेरा बाबा श्योराम दास में आने वाले भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी: अनिल बांगा

 | 
Every wish of the devotees coming to Dera Baba Shyoram Das of Sirsa is fulfilled: Anil Banga
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में सच्चे मन से आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। उक्त बात ऑटो मार्केट प्रधान अनिल बांगा ने डेरा श्योराम दास के मुख्य सेवक बाबा हरपाल दास से आशीर्वाद लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाबा श्योरामदास व बाबा जीत राम दास की तरह बाबा हरपाल दास भी सादा जीवन व परोपकार करने वाले हैं। 


ऑटो मार्केट के प्रधान अनिल बांगा ने कहा कि बाबा हरपाल दास ने इस कड़कती धूप गर्मी में 11 दिनों तक देशवासियों की खुशहाली व शान्ति के लिए सूर्या तपस्या की। जिसके उपल् य में डेरे में हवन व भण्डारे का आयोजन किया। हजारों की तादाद में भक्तजनों ने बाबा की समाधि पर माथा टेका व जल प्रशाद ग्रहण किया। अनिल बांगा ने कहा कि वह स्वयं व उसका परिवार बाबा जी पर पूर्ण आस्था रखते हैं। इस मौके पर बाबा विजयदास मोरीवाला, सुरेश गुज्जर सतपाल गुज्जर, जगदीश, ईश्वर, रणवीर, राजेन्द्र सैनी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।