हरियाणा के सिरसा में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए परीक्षा का आयोजन

हरियाणा के सिरसा में गांव बप्पा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में "उल्लास" 30 मार्च 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के माध्यम से उनके न्यूनतम ज्ञान का अवलोकन किया गया, जिससे यह जाना जा सके कि वे आज भी समाज की उन्नति में कितनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनीत बजाज सहित श्री प्रकाश सिंह, श्री प्रवीण कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री सुखविंदर सिंह, श्री नरेश कुमार ग्रोवर, श्रीमती सरोज रानी, श्रीमती पायल मेहता, श्रीमती मीनू, श्रीमती सपना, श्री मुंशी राम एवं श्री संदीप मेहरा ने अपने-अपने स्तर पर इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों को डिजिटल साक्षरता, सामान्य ज्ञान, दैनिक जीवन से जुड़े विषयों एवं मूलभूत शिक्षा संबंधी प्रश्नों के माध्यम से परखा गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
विद्यालय परिवार का यह प्रयास सराहनीय रहा जो न केवल बुजुर्गों को सम्मान देने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें सामाजिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध