सैनिक स्कूल खारा खेड़ी में बेहतरीन सुविधाएं : कर्नल एमेया सावंत
सैनिक स्कूल खारा खेड़ी में सोमवार को कर्नल एमेया सावंत, निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय हिसार ने सैनिक स्कूल खारा खेड़ी के कैडिटेड को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके साथ साथ उन्होंने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विनम्रता को अपनाते हुए अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि इस सैनिक स्कूल खारा खेड़ी में 13 प्रान्तों के 210 कैडेट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कर्नल सावंत समय-समय पर बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आते रहते हैं।
कर्नल सावंत ने कैडेट्स के साथ विचारो का आदान प्रदान करते हुए उन्हें अनेकों प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया। तत्पश्चात उन्होंने भारतीय सेना पर एक र्प्शोनत्री का आयोजन किया और विजेता कैडेटों को इनाम बांटे। इस कार्यक्रम में स्कूल संचालिका डॉ. ज्योत्सना , स्कूल कमांडेंट कर्नल डी वी नेहरा (सेवानिवृत्), डॉ आर ए प्रभाकर व समस्त शिक्षगण मौजूद रहे।