home page

संतनगर गांव में मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

 
Exciting matches took place on the second day of MAGA badminton tournament in Santnagar village
 | 
 Exciting matches took place on the second day of MAGA badminton tournament in Santnagar village
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित गांव संतनगर के इंडोर स्टेडियम में श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे मैगा बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन अनेक रोमांचक मैच हुए। जानकारी देते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी व ट्रस्ट सदस्य जितेंद्र ढिल्लों ने बताया कि खिलाड़ियों की संख्या बढ़ जाने के कारण पूरा दिन मैच हुए, यहां तक की जीवन नगर स्थित जगजीत एकेडमी में भी सुबह 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक मैच करवाए गए, ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। 


दूसरे दिन गांव संतनगर के सरपंच दल सिंह किलेवाला ने उपस्थिति दर्ज करवाई और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। उनके साथ एसडीओ राजेंद्र, पूर्ण सिंह विर्क, अमीर विर्क, गोबिंद सिंह, प्रीतपाल सिंह रंधावा भी मौजूद थे। इस मौके पर सरपंच दल सिंह किलेवाला ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा के साथ-साथ यूथ को नशे से बचाने के प्रयास सराहनीय हंै। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे की प्रवृत्त्ति बढ़ने के कारण यूथ अपने लक्ष्य से भटककर गलत दिशा में जा रहा है। हम सभी को भी ट्रस्ट के साथ कदमताल मिलाते हुए इस प्रकार के कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए, ताकि यूथ को नशे से बचाकर खेलों की ओर अग्रसर किया जा सके। 

गुरमुख सिंह गैरी कनाडा ने बताया कि  प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए के नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर स मानित किया जाएगा। ढिल्लों ने बताया कि देशभर से आए खिलाड़ियों ने ट्रस्ट द्वारा किए गए प्रबंधों को शानदार बताया और जमकर प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

ये रहे परिणाम:
जगरूप सिंह, दविंद्र सिंह काहलो, दिलबाग सिंह गिल, गुरमु ा सिंह विल्खू ने संयुक्त रूप से बताया कि गर्ल्ज-11 में दित्या अरोड़ा विजेता, जस्वी प्रथम रनरअप व अरवी सैनी 2 सेकेंड रनरअप रही। इसी प्रकार गर्ल्ज-13 में ज्योति विजेता, श्रेया संतोष प्रथम रनरअप व सुखसहज कौर सेकेंड रनरअप रही। गर्ल्ज-15 में प्रियांशी चौधरी विजेजा, श्रेया संतोष प्रथम रनरअप व अवनी सेकेंड रनरअप रही। इसी प्रकार गर्ल्ज-17 में संगीत कौर विजेता जबकि परमीत प्रथम रनरअप रही।