आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल
mahendra india news, new delhi
ऐलनाबाद हलका के गांव जोगीवाला में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की किया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की। इसी के साथ दवाइयां व चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ लोगों का आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें
इससे पहले गांव में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ गांव की सरपंच सुमिता बैनीवाल व समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने किया। इस दौरान गांव में पहुंचे समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि आज के समय में अपनी सेहत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिए समय समय पर आंखों का चेक अप भी बहुत जरूरी है। क्योंकि हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं। इसके लिए अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद के गांवों में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे लोगों को गांव में ही सुविधा मिल सके।
सीडीएलयू के स्वयसेवकों ने किया सहयोग
शिविर के दौरान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सहयोग किया। टीम मीनू बैनीवाल के सदस्य बलराम कासनियां ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों ने अपने आंखों की जांच करवाई। तथा कप्तान टीम मीनू बैनीवाल द्वारा लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई करवाई गई। आंखों के मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां में चश्मे वितरित किए गये हैं।
इस अवसर अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, सरपंच प्रतिनिधि अनिल बैनीवाल, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच रणधीर सिंह, रणजीत बाना, शशिपाल गौरा, देशबुंध बैनीवाल, सतबीर सिंह सहु, प्रदीप कुमार, भीम सिंह खेतलान, रामुमर्ति, अनिल आर्य, मौजूद रहे।