शिविर में 176 लोगों की जांची आंखें, 8 आप्रेशन के लिए चयनित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय व श्री हीरा कंप्यूटर (हिसार) के संयुक्त तत्वावधान में श्री बालाजी ट्रस्ट, शिव नगर कंगनपुर रोड, सिरसा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। ट्रस्ट के सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी की टीम ने 176 लोगोंकी आंखों की जांच की और 8 मरीजों का आप्रेशन के लिए चयन किया गया। जरूरत के अनुसार मरीजों को दवाइयां भी ट्रस्ट की ओर से दी गई।
डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि सर्दी के मौसम के साथ ही पराली जलाने के कारण उत्पन्न होने वाले धुंए के कारण आंखों में कई तरह की दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि समय रहते आंखों की जांच जरूरी है, ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। डा. नीरू गिजवानी ने खासकर युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे मोबाइल का कम से कम प्रयोग करें।
इस मौके पर श्री बालाजी ट्रस्ट की उप प्रधान देवकी रानी, हरपाल सिंह, एस पी चावला, सुभाष वर्मा, ललिता, हरीश कुमार एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण रजलीवाल, महासचिव पवन कुमार, बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से आनंद महिपाल, विक्रांत गुप्ता, सुनील चाचाण, राज वर्मा, राकेश कुमार, ममता, अभया आदि उपस्थित थे।
