कमालिया भवन SIRSA में सुविधाओं का हुआ विस्तार, हॉल, एसी अटैच कमरे, कार्यालय व रसोईघर का हुआ नवीनीकरण
mahendra india news, new delhi
सिरसा। कमालिया भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में कमालिया भवन में करवाए गए नवीनीकरण कार्यों का शुभारंभ दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी दीवानचंद परुथी ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ ट्रस्ट के प्रधान सुनील डूमड़ा, संरक्षक डॉ. संत सिंह जोधकां, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता व ब्रह्मकुमार सुभाष भी विशेष रूप से मौजूद थे। ट्रस्ट के सचिव गुलशन वधवा ने इस सिलसिले में बताया कि प्रमुख समाजसेवी दीवानचंद परुथी ने उपस्थितजनों से कहा कि उन्हें बेहद प्रसन्नता है कि वर्ष 1978 में स्थापित की गई कमालिया भवन धर्मशाला ट्रस्ट ने अब तक अपने लंबे सफर में सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाया है।

ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सिरसा के सभी वर्गों के लोगों के सामाजिक कार्यक्रमों को यहां बेहतर तरीके से आयोजित करवाकर अपने सामाजिक दायित्वों को बेहतर निर्वहन किया है। परुथी ने इस अवसर पर पाकिस्तान के गांव कमालिया से जुड़े अपने संस्मरणों को भी याद करते हुए उपस्थितजनों से सांझा किया। इस दौरान ट्रस्ट के प्रधान सुनील डूमड़ा ने भी ट्रस्ट की ओर से सभी ट्रस्टियों व शहर के गणमान्यजनों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने सदैव मध्यम वर्गीय परिवारों में शादियां, वर्षगांठ सहित तमाम प्रकार के खुशियों के कार्यों को कमालिया भवन में आयोजित कर अपने सामाजिक दायित्व को निभाया है। ट्रस्ट प्रधान सुनील डूमड़ा ने बताया कि कमालिया भवन की निरंतर बढ़ रही उपयोगिता के दृष्टिगत ट्रस्ट कमालिया भवन धर्मशाला में निर्माण की आवश्यकता महसूस कर रहा था और अब यहां एक हॉल, वातानुकूलित कमरों को अटैच किया गया है। साथ ही दफ्तर व रसोईघर का भी निर्माण कर धर्मशाला में सुविधाओं का विस्तार किया गया है। डूमड़ा ने भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों को भली प्रकार से निभाने का आश्वासन दिया। मंच संचालन ट्रस्टी सुरेश कालड़ा ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्टी संजीव मिढ़ा, संतोष तनेजा, प्रणव डूमड़ा, सर्वजीत खट्टर, महेंद्र कालड़ा व उज्जवल हुडिया सहित शहर के अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।
