दिव्यांगजन को रियायती GST दरों पर वाहन खरीदने की सुविधा रहे जारी: झोरड़
mahendra india news, new delhi
सिरसा: दिव्यांगजन कल्याणार्थ समर्पित संगठन विकलांग संघ उमंग सिरसा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ ने प्रधानमंत्री भारत सरकार, केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार अध्यक्ष केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड भारत सरकार को पत्र लिखकर दिव्यांगजन को रियायती जीएसटी दरों पर वाहन खरीदने की सुविधा जारी रखने की मांग की है। झोरड़ ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव किए गए हैं, जिसके लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं, वहीं जीएसटी दरों के बदलाव से पहले दिव्यांगजन को 18 प्रतिशत की रियायती जीएसटी दर पर वाहन खरीदने की सुविधा प्रदत की हुई थी जबकि सामान्यजन के लिए यह जीएसटी दर 28 प्रतिशत थी।
हाल ही में जीएसटी बदलाव करने पर सामान्यजन को भी 28 प्रतिशत की दर वाले वाहन 18 प्रतिशत जीएसटी की दर पर उपलब्ध है। ऐसे में भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्रालय से मांगी गई मंत्रणा के अनुरूप दिव्यांगजन के लिए रियायती जीएसटी दरों पर वाहन सुविधा खरीदने की सुविधा को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते देश में प्रदेश के दिव्यांगजन खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
देश व प्रदेश के दिव्यांगजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने दिव्यांगजन को पूर्व की भांति एक स्लैब नीचे अर्थात 18 प्रतिशत की तुलना में 5 प्रतिशत रियायती जीएसटी दर पर वाहन खरीदने की सुविधा जारी रखने की मांग की है, जिसके चलते जहां एक और दिव्यांगजन को आर्थिक बोझ वहन नहीं करना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर रियायती जीएसटी दर पर वाहन खरीद कर दिव्यांगजन आत्मनिर्भर जीवन जीने की ओर अग्रसर हो पाएंगे। इस अवसर पर झोरड़ के साथ उमंग के राज्य संस्थापक सुभाष चंद्र कुलरिया, सचिव नवीन शर्मा, अवतार सिंह, तेजवीर सिंह, सुरेश कुमार, विजय, रणवीर, शशि किरण आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
