home page

गांव दड़बा कलां के बाबा रामदेव मंदिर में मेला आयोजित, भजनों से बाबा रामदेव का किया गुणगान

 | 
Fair organized in Baba Ramdev temple of village Darba Kalan, praises of Baba Ramdev with hymns
mahendra india news, new delhi

गांव दड़बा कलां स्थित नहरावाली में रामदेव मंदिर में शुक्रवार को बाबा रामदेव महाराज का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। हर बार कि भांति इस बार भी मंदिर परिसर में बाबा रामदेव महाराज का मेला श्रद्धा के साथ मनाया गया। मन्दिर परिसर में सुबह से बाबा का जागरण किया गया, उसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। 

मंदिर में जागरण में भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा रामदेव महाराज की महिमा का गुणगान किया। माघ सुदी दसमी को मंदिर परिसर में बाबा रामदेव का मेला आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। बाबा रामदेव को कलियुग का देव कहा जाता है। बाबा के दरबार में सच्चे मन से जो मनोकामना की जाती है, वह बाबा रामदेव अवश्य पूरी करते हैं।