हरियाणा के सिरसा में किसानों को बेची जा रही नकली स्प्रे दवाईया, किसान नेता ने किया भंडाफोड़

 | 
  हरियाणा के सिरसा में किसानों को बेची जा रही नकली स्प्रे दवाईया, किसान नेता ने किया भंडाफोड़ 

सिरसा- सिरसा में नकली, डेट बदलकर व एक्सपायरी डेट की जिंक, खाद व कीड़ेमार दवाईया बेचने वाले दुकानदारों का किया भंडाफोड़! 

सिरसा के सिरसा क्लब की मार्किट में शिवांश खाद भंडार का किया भंडाफोड़ 

वहीं कंपनी ने कर दिया कमाल 

कंपनी ने भी एक्सपायरी डेट का माल बिल किया दुकानदार को 

किसान नेता ने किया दुकानदार का भंडाफोड़ 

दुकानदार किसान नेता की मिन्नते निकालता दिया दिखाई लेकिन किसान नेता ने एक नहीं सुनी 

मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद ll