home page

सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

 | 
Fancy dress competition organized at Shri Ram New Sutlej Senior Secondary School, Sirsa
mahendra india news, new delhi

सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संस्थापिकाशशि सचदेवा ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेंले वतन पर मर मिटने वालों का यही आखरी निशां होगा, हर वर्ष विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस अर्थात 15 अगस्त से पहले इंडिया वीक मनाया जाता है।
इसे मनाने का असली मकसद भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव, उधम सिंह ,लाला लाजपत राय, रानी लक्ष्मीबाई , अहिल्याबाई सरीखे वीरों को याद करने का है जिन्होने भारत की आजादी के लिए सीने पर गोली खाई या फांसी पर झूल गए।
मगर उफ तक नहीं की । स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के आगाज के मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विद्यालय संस्थापिका  शशि सचदेवा ने प्रकट किए।


इंडिया के प्रथम दिन कक्षा 9 से लेकर 12वीं  तक शहीदों पर आधारित इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेरीगोल्ड हाउस से राधा व अदिति प्रथम, सनफ्लावर हाउस से महक प्रीत में रितिका द्वितीय स्थान पर तथा लोटस हाउस से आयान व खुशी तीसरे स्थान पर रहे।निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती अलका भाटिया व राकेश भाटिया द्वारा निभाई गई। 


इंडिया वीक के दूसरे दिन कक्षा चौथी से आठवीं तक शहीदों पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रोज हाउस से मनप्रीत अभिमान प्रगति एकता अरशद प्रथम स्थान पर रहे सनफ्लावर हाउस से कंचन खुशकिरत परी कुश्ती और अनुष्का द्वितीय स्थान पर रहे।


उपरोक्त विद्यालय की प्राथमिक शाखा इव मून प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। विभिन्न शहीदों के स्वरूपों में बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे। इस प्रतियोगिता में नूतन वाटिका कक्षा से दक्ष प्रीत (शहीद भगत सिंह के स्वरूप में) प्रथम, प्रवेश वाटिका कक्षा से प्रियांशी (श्रीमती इंदिरा गांधी के स्वरूप) एवं परीशा (छत्रपति शिवाजी के स्वरूप में) द्वितीय, खुशी (रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में) तृतीय स्थान पर रहे
उपवन कक्षा में से चेरिश सुभाष चंद्र बोस के स्वरूप में प्रथम तथा दीपांशी रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में द्वितीय स्थान पर,
कक्षा पहली में से निहारिका रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में प्रथम,आयुष डॉक्टर बी आर अंबेडकर के स्वरूप में द्वितीय तथा मन्नत रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में तृतीय स्थान पर, कक्षा दूसरी में से आयुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्वरूप में प्रथम स्थान पर, कक्षा तीसरी में से कनिष्क सुभाष चंद्र बोस के स्वरूप में प्रथम स्थान पर रहे।
निर्णायक की भूमिका श्रीमती उमेश व श्रीमती देवयानी मेहता ने बखूबी निवाई। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Group Join Now