home page

सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां में कक्षा 12वीं की छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित

 | 
Farewell ceremony organized for class 12th students in Nathusari Kalan village of Sirsa district
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के सिरसा जिला में गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में कक्षा 12वीं की छात्रों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मु य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी रोशनी देवी ढिढारिया में छात्राओं को आशीर्वाद दिया। 

Farewell ceremony organized for class 12th students in Nathusari Kalan village of Sirsa district


कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने की। मु य अतिथि रोशनी देवी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हमेशा हर परिस्थिति में जीवन की सभी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए मैं सभी का दिल से धन्यवाद कहती हूं। आपने आज इस भव्य कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया। अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जि मेदारियों को ज्यादा से ज्यादा पूरा करने के लिए  पढ़ाई और ज्ञान की प्राप्ति ही हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें कभी भी बुरी स्थितियों में अपने प्रयासों को नहीं छोड़ना चाहिए और हमेशा संघर्ष करना चाहिए। मैं आपके सुखी जीवन और उज्ज्वल कैरियर की कामना करती हूं। 

Farewell ceremony organized for class 12th students in Nathusari Kalan village of Sirsa district


बीईओ सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि हमने आपके बचपन से लेकर आज तक का सफर देखा है और हर स्थिति में जीवन जीने की कला सीखने का भरपूर प्रयास किया है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भरपूर मेहनत करना और अपने माता-पिता गुरुजनों का नाम रोशन करना। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि आज के समारोह में पिछले वर्ष के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली छात्राओं नेहा, चेष्टा, मोनिका, भावना को विद्यालय का गौरव स मान देकर स मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ  एवं कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं की छात्राएं उपस्थित रहीं।

WhatsApp Group Join Now