home page

राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग संस्थान के जीएनएम फाइनल छात्राओं के सम्मान में हुआ विदाई समारोह सफरनामा-2025

 | 
Farewell ceremony Safarnama-2025 held in honour of GNM final year students of Rajendra School of Nursing Institute

mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग संस्थान के अध्यक्ष एन.के गुप्ता ने कहा कि संस्थान की तृतीय वर्ष की छात्राओं ने जो ज्ञान अपने संस्थान से अर्जित किया है, उसे अपनी जीवन शैली में उतारकर न केवल व्यक्तिगत उन्नति करें बल्कि समाज व राष्ट्रीय उन्नयन का कार्य करें। वे सोमवार को संस्थान में जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह सफरनामा-2025 में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने तृतीय वर्ष की सभी छात्राओं के लिए उनके उज्जवल भविष्य की। इससे पूर्व उन्होंने संस्थान के सचिव पुलकित गुप्ता के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज भी किया। वहीं प्राचार्या कुलविंद्र कौर ने कहा कि कड़ी मेहनत व दृढ़ निश्चय से ही सफलता अर्जित की जा सकती है और इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। कार्यक्रम के दौरान जूनियर छात्राओं ने भी गिद्दा, भंगड़ा, हरियाणवीं, राजस्थानी व पंजाबी गीत व नृत्य प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा।

मंच संचालन सौम्या व खुशमीत ने ओजपूर्ण व परिपक्वता से किया। इस अवसर पर तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें तान्या को मिस फेयरवेल व छात्रा गुरप्रीत को मिस ईव के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कालड़ा, परामर्शदात्री एकता कालड़ा सहित तमाम फैकल्टी मेंबर मौजूद थे। 

WhatsApp Group Join Now