home page

धान खरीद ना होने से परेशान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जड़ा अधिकारी को थप्पड़

 | 
Farmer leader Gurnam Singh Chaduni, upset over non-purchase of paddy, slapped an officer.

HARYANA कुरुक्षेत्र में 20 से ज्यादा किसान हिरासत में, जीरी खरीद को लेकर धरना दे रहे थे

 धान खरीद ना होने से परेशान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने जड़ा अधिकारी को थप्पड़

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने DFSC (जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ) राजेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया।

धान का उठान न होने के चलते कल शाम के DC ऑफिस के बाहर किसानों सहित धरने पर बैठे गुरनाम सिंह चढूनी। धान की ट्राली लेकर पहुंचे लघु सचिवालय । पुलिस बल मौके पर मौजूद।

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा और कल प्रदेश भर के किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी धान लेकर कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्होंने समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से कई बार बातचीत की लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया और यही कारण है कि आज उन्हें मजबूरन यहां धरने पर बैठना पड़ा।