home page

इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं किसान, ट्रैक्टर मार्च में बढ़चढक़र भाग लें किसान: बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी

 | 
Farmers are agitating for these demands, farmers should participate enthusiastically in the tractor march: Baba Gurdeep Singh Jhiri
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हरियाणा किसान मंच की ओर से 26 जनवरी को कालांवाली में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी की अध्यक्ष्ता में ट्रैक्टर मार्च को लेकर मीटिंग की गई। 

उन्होंने बताया कि किसान ट्रैक्टरों पर किसानी ध्वज लगाकर गांव थिराज से मार्च शुरू करेंगे और एसडीएम कार्यालय कालांवाली में एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद मार्च को समाप्त किया जाएगा। इस मौके पर मघर सिंह कुरंगावाली, सिकंदर सिंह भीवां, मंदर सिंह भीवां, निर्मल सिंह भीवां, गुरसाहिब सिंह प्रधान कुरंगावाली, रूप सिंह नागोकी, त्रिलोचन सिंह नागोकी, गुरदीप सिंह मतड़ उपस्थित थे।


इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं किसान:
उन्होंने बताया कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून लागू करे। यह मांग बहुत पुरानी है। प्रदेश सरकार फसलों को एमएसपी पर खरीदने का झूठा प्रचार कर रही है। किसानों के साथ-साथ जनता को भी गुमराह किया जा रहा है। केंद्र सरकार राज्य सरकारों के माध्यम से नई कृषि ड्रॉ ट पॉलिसी लेकर आ रही है। मंडियों का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। तीन कृषि कानून जो किसानों के दबाव में सरकार ने वापस ले लिए थे, उन्हें अब राज्य सरकारों के माध्यम से लागू करने की साजिश रची जा रही है। किसान नेता ने कहा कि किसानों का कर्जा पूर्ण रूप से माफ  किया जाए। किसानों को रियायती दरों पर बिजली दी जाए। पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के परिवारों को न्याय मिले। अधिकारियों को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।