झींगा मछली पालन से कर सकते हैं किसान मोटी कमाई, 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता भी देती है सरकार

 
Farmers can earn big money from lobster farming, government also provides 40 to 60 percent financial assistance
 | 
झींगा मछली पालन से कर सकते हैं किसान मोटी कमाई, 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता भी देती है सरकार 
mahendra india news, new delhi

मछली पालन के लिए किसानों को 40 से 60 फीसद तक वित्तीय सहायता दी जा रही है। जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर फायदा मिल सके। हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि किसानों और मछली पालन का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। सरकार द्वारा योजना के तहत 40 से 60 फीसद वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।

सिरसा के उपायुक्त ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी का ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 फीसद अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
सिरसा के उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।

 

News Hub