home page

किसानों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, चौपटा के तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 | 
news

mahendra india news, new delhi

चौपटा की शिव मंदिर धर्मशाला में भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय बैठक हुई। किसानों ने मांगों को लेकर चौपटा के तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने मांग की हिसार घग्घर के टूटने से किसानों की फसल डूबी है। वहीं अधिक बरसात से भी फसलों को नुकसान हुआ है। इसके लिए विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को समय पर मुआवजा दिया जाए।


बैठक में किसान नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बीकेओ के युवा प्रधान रवि आजाद को यूनियन से निकाल दिया गया है। जबकि हम बीकेओ का विरोध करते हैं। हम सभी रवि आजाद के साथ है। इसी के साथ ही हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाला को लेकर भी चर्चा की गई। यूनियन के प्रधान व किसान नेता प्रकाश मेमरा ने कहा कि हिसार घग्घर के टूटने से किसानों की फसल डूबी है। वहीं अधिक बरसात से भी फसलों को नुकसान हुआ है। इसके लिए विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को समय पर मुआवजा दिया जाए। इसी के साथ हिसार घग्घर ड्रेन की सफाई मशीनों से करवाई जाए। ड्रेन का पानी पंप सेट से घग्घर नदी में डाला जाए। जिससे किसान समय पर अगली फसल की बिजाई कर सके। इस अवसर पर रणधीर जोधकां, सतवीर पुनिया, मनीष तरकांवाली, जगदीश चाडीवाल, रोहताश पुनियां, धनाराम व अन्य किसान मौजूद रहे।