home page

बैंकों, कृषि अधिकारियों व बीमा कंपनी की नाकामी से किसानों को नहीं मिला क्लेम: लखविंद्र सिंह

 | 
Farmers did not get their claims due to the failure of banks, agriculture officers and insurance company: Lakhwinder Singh
mahendra india news, new delhi

बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव घुकांवाली से सुनील कुमार पुत्र ओम प्रकाश खाता सं या 37899981790, दयाल चंद पुत्र मु तार सिंह खाता संख्या 40948502891, मदनलाल पुत्र रामरख खाता सं या 35873822042, रामनिवास पुत्र दलीप सिंह खाता नंबर 41225171476 किसानों ने एसबीआई बैंक ओढ़ा से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ -2023 का फसल बीमा करवाया था, जो इनके केसीसी खातों से बैंकों द्वारा बीमा प्रीमियम 31 जुलाई 2023 को काट लिया गया था। 


उसके बाद रबी सीजन का बीमा प्रीमियम 31 दिसंबर 2023 को और खरीफ -2024 का बीमा प्रीमियम 31 जुलाई 2024 को बैंकों द्वारा उनके खातों से काटा गया था, जोकि 1 साल 7 दिन बाद 7 अगस्त 2024 को इन किसानों को खरीफ -2023 वाला बीमा प्रीमियम वापस कर दिया जाता है। औलख ने कहा कि खरीफ 2023 में गुलाबी सुंडी की मार से की नरमे की फसल बर्बाद हो गई थी, सिरसा जिले में कई सरकारी व प्राइवेट बैंकों द्वारा लगभग 14000 किसानों का खरीफ -2023 का बीमा प्रीमियम वापस किया गया था, जिसकी वजह से किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला। 


बैंकों, कृषि अधिकारियों व बीमा कंपनी की नाकामी के चलते इन किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। अभी तक इनका बीमा क्लेम नहीं मिला है कुछ दिन पहले मु यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा आए थे, उन्हें भी मांग पत्र देकर सभी किसानों को बीमा क्लेम देने की अपील की थी। उन्होंने अस्वस्थ किया था कि इस पर जल्द ही कमेटी बिठाकर किसानों को बीमा क्लेम जारी किया जाएगा। हम पुन: हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि खरीफ -2023 में वापस के किए गए बीमा प्रीमियम को किसानों से दोबारा लेकर उन्हें बीमा क्लेम जारी किया जाए!।

WhatsApp Group Join Now