home page

नाथुसरी चोपटा क्षेत्र की 8 प्रमुख मांगों को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 | 
Farmers submitted a memorandum to the Tehsildar in the name of the Chief Minister regarding 8 major demands of Nathusari Chopta area

mahendra india news, new delhi

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की चौपटा इकाई ने अपनी आठ प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नाथुसरी चोपटा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद जिला अध्यक्ष राकेश कस्वां, विकास कुमार, विनोद कुमार, मोहनलाल, प्रताप सिंह ने बताया कि चोपटा क्षेत्र के किसानों को खाद की समस्या, सेम की समस्या सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम तहसीलदार नाथुसरी चोपटा को ज्ञापन देकर 8 प्रमुख मांगों को हल करवाने की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रमुख मांग जिनमें सिरसा जिला में डीएपी खाद् की कमी को पूरा किया जावे। पिछले दिनों किसानों की फसलों जैसे धान, नरमा, बाजरा सहित सभी फसलो का नुकसान के आधार पर मुआवजा किसनों के खाते में जल्द से जल्द डाला जाए। मेरी फसल मेरा ब्योरा व क्षतिपूर्ति पोर्टल में कुछ किसानो की जमीन को साईबर ठगों ने अपने नाम ऑनलाईन कर ली थी इसलिए उसकी पूर्ण रूप से विभाग द्वारा जांच करवा के असली किसानों के खातें में मुआवजा की राशी डाली जाए।

 प्रतेक जिले में जो मल्टी प्रपज ड्रेन जो सेम के पानी की निकासी बनाया गया वह वर्षा के समय ओवर फलो होकर टुट जाता जिसका उचित समाधान किया जावे। चौपटा तहसील के गांवो में करीब 100 करोड़ रूपये की लागत से जो सेम की समस्या को दूर करने के लिए जो सोलर पैनल व पाईपलाईन लगाई गई थी उसमें से कुछ सोलर पैनल तेज वर्षा व तुफान से टुट गए है और पाईपलाईन भी सही से नहीं चल रही है। इस पोजेक्ट का सही से निरीक्षण करवाया जाएं। जिला के सभी अनाज मंडी में धान व अन्य फसल एम. एस. पी. पर नही खरीदी जा रही है अतः एस. एम. पी. का खरीद गांरटी कानून बनाया जावे। आज तक पिछले वर्षों का प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना मे लबित बिमा व मुआवजा जारी किया जाए। खरीफ 2025 की पी.एम.एफ.बी.वाई. की सभी फसलों की क्रोप कटींग की रिपोर्ट में कम्पनी कोई गड़बड़ी ना करे।

WhatsApp Group Join Now