सिरसा अनाज मंडी में किसानों को नहीं आने देंगे किसी प्रकार की समस्या, फसली सीजन को लेकर आढ़ती एसोसिएशन ने बैठक में बनाई रणनीति

 | 
Farmers will not be allowed to face any kind of problem in Sirsa grain market, commission agents association made strategy in the meeting regarding crop season
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी, सिरसा की एसोसिएशन कार्यालय में प्रधान प्रेम बजाज की अध्यक्षता में एक आवश्यक मीटिंग हुई। एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र नड्ढा ने बताया कि इस मीटिंग में ट्रकों के ठेकेदारों से कितनी गाड़ियां लेने व उन्हें पोर्टल पर चढ़ा कर सभी जोनों में बांटने बारे और आगामी गेहूं के सीजन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। 

इस मौके पर प्रधान प्रेम बजाज ने कहा कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फसल की खरीद के साथ-साथ एसोसिएशन उठान कार्य में तेजी को लेकर भी प्रयास करेगी। इस बैठक में उप प्रधान राजू सुधा, महासचिव राजेंद्र नड्ढा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल व सोसायटी मैनेजर राज कुमार व सभी जोनों के आढ़ती भाई शामिल हुए। फसली सीजन में किसानों व आढ़तियों को कोई समस्या न आए, इसके लिए मीटिंग के दौरान डीएफएससी संजीव शर्मा व वेयर हाउस से भीम से भी फोन पर बातचीत हुई।