सिरसा में भावदीन टोल प्लाजा पर इस दिन किसान रोकेंगे ट्रैक्टर, किसानों की ये है मांग

हरियाणा में सिरसा जिले में भारतीय किसान एकता से सरदूल सिंह भट्टी व गुरप्रीत संधू मोरीवाला ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसान आंदोलन-2 के आह्वान पर व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए हर किसान का ट्रैक्टर 26 जनवरी को सड़कों पर होगा। सरकार द्वारा एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 347 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुरा बॉर्डरों पर किसान धरने पर हैं।
उन्होंने कहा कि खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 2 माह से आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं। किसानों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। गांवों में ट्रैक्टर मार्च की तैयारी को लेकर मीटिंग की जा रही है। गांव मोरीवाला में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए बैठक की।
जिसमें यह तय किया गया कि भावदीन टोल प्लाजा के साथ लगते गांव मोरीवाला, भावदीन, सुचान, कोटली, शेरपुरा, डिंगमोड़, डिंग मंडी, जोधकां, नरेलखेड़ा, बग्गूवाली, डिप्टी वाली ढाणी, संघरसाधा सहित कई गांवों के किसान शांतमयी अपने-अपने ट्रैक्टर दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 तक भावदीन टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय मार्ग की एक साइड में रोकेंगे। इस अवसर पर गांव मोरीवाला से सरदूल सिंह भट्टी, अमरीक सिंह बाजवा, त्रिलोक सिंह, साहब सिंह, बलदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू किसान शामिल रहे।