पिता किसान, बेटे का सपना कृषि वैज्ञानिक बनने का, जमाल के गांव सर छोटू राम स्कूल के छात्र संस्कार ने दसवीं कक्षा में लिए 97.8 फीसद अंक

अपने पिता को खेती में मेहनत करते देख कृषि वैज्ञानिक बनने की ठान ली है। ये सपना है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में दसवीं कक्षा की परीक्षा में 97.8 फीसद अंक लेने वाले छात्र संस्कार का। संस्कार ने गांव जमाल के सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करते हुए 500 में से 489 अंक हासिल किए।
गांव जमाल निवासी किसान मुकेश कुमार के बेटे संस्कार ने बताया कि दसवीं कक्षा में अच्छे अंक लेने के लिए 6 से सात घंटे तक पढ़ाई करता था।
संस्कार बताते हैं कि पिता जी मुकेश कुमार दिन रात खेती में मेहनत करते थे, उन्हें देखकर मैं भी खेती के कामों में उनका हाथ बंटाता था लेकिन इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी खेती में पर्याप्त आमदनी नहीं होती. जो मेरे लिए भी काफी चिंता का विषय है। इसी को लेकर अब मेरे मन में कृषि वैज्ञानिक बनने का है। कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए पहली सीढ़ी के लिए बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय हिसार में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
45 छात्रों ने पाया मेरिट में स्थान
सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा है। स्कूल के छात्र संस्कार पुत्र मुकेश कुमार ने 500 में से 489 फीसद अंक यानि 97.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। स्कूल के छात्र विवेक पुत्र सतवीर ने 97.2 फीसद अंक, भावना पुत्री मुकेश ने 97.2 अंक व विवेक पुत्र विजय सिंह ने 97 फीसद अंक हासिल किए हैं। स्कूल प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि स्कूल के 71 छात्रों ने परीक्षा दी। 45 छात्रों ने मेरिट हासिल की। स्कूल के 24 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। उन्होंने ने सभी बच्चों उनके अभिभावकों व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की है। और उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संजय कुमार, अमरचंद, महावीर भादू, सुरेंद्र, सुनील कुमार, अनवर, महावीर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।