home page

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), डिंग के प्रभारी सुरेन्द्र नूनियां के पिता का निधन

 | 
Father of Surendra Nuniya, in-charge of District Institute of Education and Training (DIET), Ding, passes away
mahendra india news, new delhi
डिंग मंडी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), डिंग के प्रभारी सुरेंद्र नूनियां के पिता रणपतराम  नूनियां का गत दिवस निधन हो गया। 87 वर्षीय श्री नूनियां राजस्थान शिक्षा विभाग से 1996 में बीकानेर से  जिला शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए थे।

अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वह पहले इंडियन नेशनल लोकदल में व फिर जननायक जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों पर रहे। उनके निधन पर सिरसा की जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी, हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया, हिसार के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह सिंह मार व संतोष हुड्डा, हिसार के उप जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह, नाथूसरी चोपटा के खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा,

न्यू एरा गु्रप ऑफ कॉलेज, सिरसा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गिल, आरआर मेमोरियल गु्रप ऑफ कॉलेज, ऐलनाबाद की चेयरपर्सन सविता सिहाग व अनिल नेहरा, सर छोटू राम गु्रप ऑफ  कॉलेज ऐलनाबाद के चेयरमैन रणजीत सिंह थेंच, सिरसा प्राइवेट स्कूल के जिला प्रधान पंकज कुमार व डाइट सदस्यों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।