सिरसा में नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक होकर पुलिस को दें,होगी कड़ी कार्रवाई, इस नंबर पर दें सूचना

 | 
Feel free to give information about drug sellers in Sirsa to the police, strict action will be taken, give information on this number
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नशा बेचने वालों के लिए खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने सोमवार को अल सुबह शहर सिरसा की जै जै कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर नगर तथा शमशाबाद पट्टी इत्यादि क्षेत्रों में सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के घरों पर दबिश देकर विशेष सर्च अभियान चलाया ।


 इस अभियान के तहत जिला पुलिस की टीमों ने शहर की विभिन्न कालोनियों  में अनेक जगहों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के घरों पर दबिश देकर तलाशी ली । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है,वहीं नशा के सौदागरों को सरंक्षण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने बताया कि सर्च अभियान का उदेश्य विभिन्न प्रकार के नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।


सिरसा के एसपी ने कहा कि युवा नशे  के दलदल में फंस कर अपराधिक गतिविधियों की और अग्रसर हो रहे है,इसलिए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों के माध्मय से उन्हें नशे से दूर रहने का संदेस दिया जा रहा है ।   उन्होंने बताया कि नशा मानव जीवन के लिए एक अभिषाप है,इसलिए नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आकर नशे का कारोबार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए । 

WhatsApp Group Join Now


सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा तस्करों की सूचना बेखौफ होकर  हेल्पलाइन नंबर 88140-56100 व 88140-11620 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से शहर व गांवों में भ्रमण कर लोगों को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लगातार जागरूक भी किया जा रहा है जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सकें । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशे के खतरे से लड़ने के लिए युवाओं को विशेष  रुप से आगे आना चाहिए तभी हम नशा मुक्त समाज की स्थापना कर सकें।

 उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं और भविष्य में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने गली,गांव तथा मोहल्ले की पूरी जिम्मेदारी का संकल्प लेते हुए जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि समाज को पूरी तरह से नशा एंव अपराध मुक्त किया जा सके। 
 

News Hub