home page

हरियाणा में नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान और महिला डांसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अश्लील डांस करने का मामला

 | 
FIR registered against former deputy head of Municipal Council and female dancer in Haryana, case of obscene dance
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में भिवानी से हैं। जहां पर भिवानी के हालु बाजार में इस बीती 12 जनवरी को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था। लेकिन विधायक शामिल नहीं हुए थे। इस कार्यक्रम में रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया और गायक अमित चौधरी को आंमत्रित किया गया। 


जानकारी के अनुसार भिवानी थाना पुलिस में भिवानी नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ अश्लील डांस मामले में एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें कि  इस दौरान मंत्री के आने से पहले ही मंच पर महिला डांसर द्वारा अश्लील डांस किए जाने के आरोप लगाए गए थे। इसकी शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी सहित संबंधित अधिकारियों व आयोग को दी थी। 

कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कार्यक्रम संयोजक मामनचंद पर मंच से अश्लील डांस कराने का आरोप लगाया गया। वहीं गायक अमित चौधरी के अलावा कार्यक्रम में मौजूद ईएचसी कुलदीप, एएसआई विजेंद्र और महिला एसपीओ राजबाला के बयान में भी महिला डांसर द्वारा अश्लील भाषा के प्रयोग की पुष्टि की गई।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने इस आयोजन में अश्लील डांस व भाषा का प्रयोग किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। जबकि इसी मामले में सीएम, बाल संरक्षण एवं महिला आयोग को भी शिकायत भेजी थी। सुशील वर्मा ने शिकायत के साथ अश्लील डांस व गाने की वीडियो भी पुलिस को पैन ड्राइव में सौंपी थी। 


इसकी जांच के बाद इस संदर्भ में कार्यक्रम संयाजक नपा के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। हालांकि मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचते ही डांस बंद करा दिया था।