सिरसा जिले के गांव माखोसरानी व कैंरावाली में गेहूं के खेतों में लगी आग, 125 एकड़ में भूसा जला, आग बूझाते समय ट्रैक्टर भी जला

सिरसा जिला में प्रतिदिन आगजनी की घटना हो रही है। जिले के गांव माखोसरानी व कैंरावाली में वीरवार को गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग लगने से 125 एकड़ में भूसा जल गया। इसी के साथ ही आग बूझाते समय न्यू हौलेंड ट्रैक्टर भी जला गया। वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर भी झुलस गया।
गांव माखोसरानी निवासी रामजीलाल श्योराण के गेहूं खेतों में वीरवार सुबह करीबन 11 बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से बढ़ने लगी। आग तेजी से फैलते हुए गांव कैंरावाली के समीप तक जा पहुंची। आग लगने की सूचना मिलने के बाद माखोसरानी, दड़बा कलां व कैंरावाली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर व पानी के टेंकरों की सहायता से आग को काबू करने में लगे। इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी ने मिलकर आग को काबू कर लिया।
इन किसानों के खेतों में लगी आग
गांव माखोसरानी व कैंरावाली के खेतों में आग लग गई। आग लगने से रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, गांधी कासनियां, धर्मपाल पूनिया, सुरेश कासनियां, विनोद कसवां, दलीप प्रधान, सोहन नंबरदार, हरदत कासनियां, ओम प्रकाश कासनियां, देवीलाल कासनियां, सुभाष श्योराण, छोटू राम श्योराण, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा, भरत पूनिया सहित अन्य किसानों के खेतों में करीबन 125 एकड़ में भूसा जल गया।