home page

सकसं के समर्थन में कल सिरसा के लघु सचिवालय में गरजेंगे दमकल कर्मचारी राजेश खिचड़

डीसी रेट बढ़वाने, वेतन बढ़ोत्त्तरी सहित अन्य मांग मुद्दों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ द्वारा लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया जाएगा
 | 
डीसी रेट बढ़वाने, वेतन बढ़ोत्त्तरी सहित अन्य मांग मुद्दों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ द्वारा लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया जाएगा

mahendra india news, new delhi

सर्वकर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर SIRSA के लघु सचिवालय में 9 नवंबर यानि वीरवार को  धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम को लेकर दमकल विभाग यूनियन के कर्मचारियों की गेट मीटिंग दमकल कार्यालय में हुई। संघ के जिला प्रधान राजेश खिचड़ व महासचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि वीरवार को DC रेट बढ़वाने, वेतन बढ़ोत्त्तरी सहित अन्य मांग मुद्दों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ द्वारा लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया जाएगा। 


संघ के जिला प्रधान राजेश खिचड़ ने कहा कि सभी हरियाणा कौशल रोजगार निगम व सभी आउटसोर्सिंग के साथियों से अनुरोध है 9 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे बढ़चढक़र सिरसा लघु सचिवालय में पहुंचें और कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करें। यूनियन नेताओं ने बताया कि काफी समय पूर्व विभाग के उच्चाधिकारियों को वेतन बढ़ोत्त्तरी संबंधी मांग पत्र दिया गया था, लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा इस विषय में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। 

उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से DC रेट में बढ़ोतरी के नाम पर सरकार ने आउटसोर्सिंग और कौशल कर्मचारियों के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने हकों की लड़ाई में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपनी एकता का परिचय देकर इस तानाशाही सरकार को झुकाने का काम करें।

WhatsApp Group Join Now