हरियाणा में यहां पर हुई दिनदहाड़े फायरिंग, पंजाब के दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते गैंगवार
mahendra india news, new delhi
पंजाब के दो गुटों में गैंगवार की घटना हुई है। घटना के अंबाला में हुई है। जहां पर दोनों गुटों की ओर से पांच गोलियां फायर की गई है। बता दें कि अंबाला के वीटा एनक्लेव कॉलोनी में दिनदहाड़े पंजाब के दो गुटों में शनिवार को गैंगवार हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 युवकों पर गोलियां भी दाग दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कॉलोनी के लोग भी काफी दहशत में आए गये हैं।
इसके बाद जैसे ही हुई, इस पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में एक लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए युवक नजर आ रहा है जो कि पंजाब के जड़ौत गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपित का नाम नरदीप बताया गया है।
बता दें कि 3 युवक उसके आगे-आगे भागते हुए नजर आ रहे हैं इनमें से जो सबसे पीछे है और लंगड़ाकर भाग रहा है उसका नाम गुरदीप बताया जा रहा है। जो 3 युवक भाग रहे हैं वह चंडीगढ़ नंबर की अल्टो कार में सवार होकर आए थे।
जानकारी के अनुसार यह कार किसी अन्य व्यक्ति की है और उससे कुछ समय के लिए आरोपित यह कार लेकर यहां आए थे। गुरप्रीत और नरदीप की लंबे समय से रंजिश चल रही है। इससे पहले भी गुरप्रीत की जमकर पिटाई की गई थी। सीसीटीवी में जो युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं उनमें से एक के पास स्वनिर्मित तेजधार हथियार भी है। गोली चलाने वाला युवक काले रंग की थार में एक अन्य सहयोगी के साथ आया था।